तमंचे पर डिस्को-मंच पर युवक ने लहराया तमंचा- डांसर संग मटकाए कूल्हे
गोंडा। धूमधाम के साथ आयोजित किए गए मांगलिक कार्यक्रम में चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान मंच पर चढ़े युवक ने तमंचा लहराते हुए डांसर संग जमकर अपने कूल्हे मटकायें। मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तमंचा लहराकर डांसर के साथ अपने नृत्य के लटके-झटके दिखाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सराय खत्री गांव के बंजरिया गांव का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गांव में रहने वाले रितेश चौहान ने अपने बेटे रोशन की शादी की खुशी में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। बहू भोज में शामिल होने के लिए आए मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी की व्यवस्था की गई थी।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आर्केस्ट्रा पार्टी के लिए सजाए गए मंच पर जब डांसर अपने नृत्य के लटके झटके दिखा रही थी तो दूल्हा बने रोशन का 20 वर्षीय भाई अपने हाथ में तमंचा लेकर स्टेज पर चढ़ गया और वहां पर डांस कर रही लड़की की कमर में हाथ डालकर हवा में तमंचा लहराते हुए कूल्हे मटकाने लगा। इस मामले का बहुभुज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हे का भाई पूरी तरह से बेखौफ अंदाज में अपने हाथ में तमंचा लेकर डांसर के साथ अपने नृत्य के लटके झटके दिखा रहा है। मामले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति का कहना है कि मांगलिक कार्यक्रम के दौरान युवक डांसर के साथ असलहा लेकर डांस कर रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सर्विलांस टीम को पता चला कि यह मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है। सक्रिय हुई पुलिस ने तमंचे के साथ डिस्कों करने वाले युवक को पकड़कर उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।