नकली मोबिल ऑयल माफिया की 16 करोड़ की संपत्ति जब्त
आगरा। नकली मोबिल आयल बेचकर अकूत धन संपत्ति इकटठा करने वाले माफिया शान मोहम्मद उर्फ शन्नों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत उसकी तकरीबन 16 करोड की संपत्ति को पुलिस द्वारा ज़ब्त कर लिया गया है। आरोपी का नकली आयल बनाने के कई मामलों में पिछले दिनों नाम आया था। माफिया की फाइल दबने का मामला जब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने लगा तो एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज खुद माफिया के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नकली मोबिल ऑयल बेचकर करोड़ों की अकूत संपत्ति इकट्ठा करने वाले माफिया शान मोहम्मद उर्फ शन्नो के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जिसके चलते नकली मोबिल आयल माफिया की तकरीर 16 करोड रुपए की संपत्ति को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।
जब्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम देने के लिए आरोपी के मकान और उसके मोहल्ले को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था। आरोपी का नाम नकली मोबिल आयल के कई मामलों में पिछले दिनों सामने आया था।
मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने जब उसकी फाइल को दबा दिया तो लोगों ने इस मामले को जोर-शोर के साथ सोशल मीडिया पर उठाना शुरू कर दिया। नकली मोबिल आयल माफिया की फाइल दबने का मामला जब सोशल मीडिया के माध्यम से एसएसपी तक पहुंचा तो आज उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए खुद पुलिस फोर्स के साथ मोर्चा संभालते हुए गैंगस्टर के अंतर्गत मोबिल आयल माफिया की 16 करोड़ की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया है।