अतीक अहमद के खिलाफ आईटी की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति कुर्क

अतीक अहमद के खिलाफ आईटी की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति कुर्क

प्रयागराज। बाहुबली नेता रहे और माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर इनकम टैक्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 4 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है।


गौरतलब है कि बाहुबली नेता और पुलिस कस्टडी में मारे गए माफिया अधिक अहमद के खिलाफ आयकर विभाग की टीम में जांच कर रही थी। अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों को लेकर आयकर विभाग की टीम ने जांच शुरू की थी। आयकर विभाग ने अब तक इस जांच में अतीक अहमद की लगभग 4 करोड रुपए से अधिक कीमत की 6 बनाम बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर उन्हें कुर्क कर लिया है। बताया जाता है कि अधिक अहमद के करीबी नौकर के नाम पर दर्ज यह संपत्तियां राजस्व विभाग के अभिलेखों में भी दर्ज थी।

Next Story
epmty
epmty
Top