विधानसभा चुनाव- इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शन- डीजीपी को हटाया

नई दिल्ली। विपक्ष की ओर से की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए इलेक्शन कमिशन के बड़े एक्शन के अंतर्गत डीजीपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके ऊपर विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग के आरोप लगाए गए हैं। अब आयोग ने चीफ सेक्रेटरी से डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए तीन नाम मांगे हैं।
सोमवार को इलेक्शन कमिशन की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत विपक्ष की शिकायत पर राज्य की शीर्ष पुलिस अधिकारी यानी डीजीपी रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया गया है।
डीजीपी का ट्रांसफर करने वाले इलेक्शन कमीशन ने अब राज्य सरकार की चीफ सेक्रेटरी सुजाता सोनिक से डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए पुलिस के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम मांगे हैं, जिनमें से किसी एक अधिकारी को डीजीपी के पद पर इलेक्शन कमीशन द्वारा नियुक्ति दी जाएगी।
दरअसल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इलेक्शन कमीशन को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला द्वारा विपक्षी नेताओं के फोन टाइप करने के पुलिस को आदेश दिए गए हैं। इसलिए डीजीपी को निष्पक्ष चुनाव के लिए पद से हटाया जाना चाहिए।