ठंड से बचाने को ASP ने बच्चों को बांटी कैप व लोअर

कासगंज। मानवता की मिसाल पेश करते हुए कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद बच्चों को 150 कैप व लोअर का वितरण किया। उन्होंने बच्चों के साथ बात करते हुए उन्हें बिस्किट और चाॅकलेट भी दी, जिसे पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है और यही सबसे बड़ा धर्म है।
जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) आदित्य प्रकाश शर्मा आज गढ़ी रामपुर थाने के सुन्नीगढ़ी में पहुंचे। उन्होंने बढ़ती ठंड से बचाव के लिए 150 जरूरतमंद बच्चों को कैप और लोअर का वितरण किया। इसके साथ ही बच्चों की खुशियों को और अधिक बढ़ाने के लिए एएसपी ने बच्चों को चाॅकलेट और बिस्किट भी वितरित की, जिसे पाकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समाये। बच्चों की खुशी को देखकर एएसपी भी काफी प्रसन्नचित्त नजर आये।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है। इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है, जो किसी और कार्य से नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को सामग्री वितरित की गई, उन्हें इसकी बहुत आवश्यकता थी।