ASP क्राइम राहुल का कोरोना से निधन - विभाग में शोक
एटा। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एएसपी क्राइम राहुल कुमार का जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में दुखद निधन हो गया है। कराई गई जांच में एएसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए था। उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी एएसपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सारा काम अपने घर से ही देख रहे थे। वह काफी जुझारू अधिकारी माने जाते थे।
बुधवार का दिन पुलिस विभाग व आम नागरिकों के लिए पूरी खबर लेकर आया। लगभग 10 दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आकर पॉजिटिव हुए एएसपी राहुल कुमार होम आइसोलेशन में रह रहे थे। बुधवार की सवेरे अचानक एएसपी राहुल कुमार की तबीयत खराब हो गई। तत्काल ही उन्हें ले जाकर जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी राहुल कुमार की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ विभा चहल और एसएसपी उदय शंकर सिंह समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य तमाम अधिकारी जिला अस्पताल में पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही एएसपी राहुल कुमार के भाई की भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एएसपी राहुल कुमार कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम आइसोलेशन में रहते हुए घर से ही सारा कामकाज देख रहे थे।