अस्लाह बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर क्षेत्र से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर उसका संचालन कर रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर हथियार और ढाई लाख की नकदी आदि बरामद की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुरादनगर पुलिस ने आज सूचना के आधार पर बीएसएनएल चौराहा रावली मार्ग के पास से एक अपराधी मोहम्मद उमर उर्फ मास्टर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशादेही पर आर्दश कालोनी मुरादनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे उसके साथी मोईनुद्दीन, नौशाद एवं रूमी को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 03 निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित तमंचे विभिन्न बोर, 13 तमंचे की बैरल, 04 जीवित कारतूस एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे और 02 लाख 50 हजार रूपये नगदी आदि बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।