माफी मांगने को कहा- नहीं बचेगा जिन्दा- सपा नेता पर हुई FIR
बरेली। समाजवादी पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट से विधानसभा टिकट के दावेदार बताने वाले विष्णु शर्मा के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। संघ के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विष्णु शर्मा के खिलाफ धारा 153-ए, 323, 504, 506, 66, 66 (ख), 3 (1) द, 3 (1) ध के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरएसएस से जुड़े अंशू सागर की ओर से इज्जतनगर थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि वह संघ के कायकर्ता हैं और जाटव बिरादरी से हैं। उन्होंने फेसबुक पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के खिलाफ अपशब्द लिखे गए थे। वह पोस्ट थाना इज्जतनगर क्षेत्र में ट़यूलिप टावर निवासी विष्णु शर्मा की ओर से किया गया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया था। पोस्ट पर काफी कमेंट भी हुए थे।आपत्तिजनक पोस्ट से हिंदू समाज और संघ कार्यकर्ताओं में काफी रोष फैल गया। अंशू सागर का आरोप है कि साथी कार्यकर्ताओं के साथ इस मामले को लेकर विष्णु शर्मा से मिलने गए और उनसे पोस्ट डिलीट कर माफी मांगने को कहा। आरोप है कि विष्णु शर्मा ने कथित रूप से आरएसएस कार्यकर्ता अंशू सागर के साथ मारपीट की और धमकी दी। अंशू सागर के मुताबिक, आरोपी विष्णु शर्मा ने उनको जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की गई। विष्णु ने कथित रूप से अंशू को धमकाते हुए कहा कि पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा। मुझे देश में दंगे फैलाने हैं। इस काम का उसे पैसा मिलता है। जो भी उसके रास्ते में आएगा, जिंंदा नहीं बचेगा। विष्णु इससे पहले भी ऐसी पोस्ट को लेकर जेल जा चुके हैं।
इसके बाद अंशु सागर ने विष्णु शर्मा के खिलाफ थाना इज्जतनगर में तहरीर देते हुए संघ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने, दंगे फैलाने की साजिश करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में तहरीर दी।
वार्ता