असद के एनकाउंटर के बाद जान बचाने को देश छोड़ भागा अशरफ का साला
बरेली। जनपद के 2 थानों में दर्ज कई मुकदमों में वांछित माफिया डॉन अशरफ का साला अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद खुद की जान बचाने के लिए देश छोड़कर भाग गया है। पुलिस अब उसकी संपत्ति कुर्क करते हुए और परिजनों पर दबाव बनाकर देश छोड़ भागे आरोपी की गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी हुई है।
प्रयागराज में दिनदहाड़े घर में घुसकर अंजाम दिए गए उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा आरंभ की गई जांच में अशरफ के साले सद्दाम की गतिविधियों का खुलासा हुआ था। बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने इस मामले का खुलासा होने के बाद सद्दाम और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। खुशबू एंक्लेव में किराए के मकान में रहकर माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ की मदद करने वाले सद्दाम के खिलाफ उसके मकान मालिक ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद से सद्दाम फरार है और उसके ऊपर 100000 रूपये का इनाम भी रखा गया है। पुलिस अभी तक फरार हुए सद्दाम का पता नहीं लगा सकी है।
इस बीच चर्चा है कि असद के एनकाउंटर के बाद सददाम कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट से देश छोड़कर दुबई चला गया है। इस जानकारी के बाद पुलिस अब सद्दाम के ऊपर शिकंजा कसने के लिए उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करने जा रही है। 1 महीने पहले सद्दाम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। 10 दिन के भीतर अब पुलिस अदालत में सद्दाम के खिलाफ आवेदन देकर 82 की कार्यवाही की मांग करेगी। फिर कुर्की का आदेश लेकर टीम उसके प्रयागराज स्थित घर पर जाएगी।