तीन चोर हाथ लगते ही पुलिस ने कर दिया दो घटनाओं के खुलासे का दावा
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल टावरों में हुई चोरी की दो घटनाओं के खुलासे का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से मोबाइल टावर से चोरी किए गए सामान के अलावा नगदी और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
शुक्रवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सत्येंद्र, कांस्टेबल मनीष, हेड कांस्टेबल मुनीश शर्मा, कांस्टेबल निरोत्तम, कांस्टेबल अलीम तथा कांस्टेबल शोभित की टीम ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के दो मामलों का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया है कि खतौली से ढाकपुरी जाने वाले रास्ते से पुलिस ने आस मोहम्मद पुत्र मुर्सलीन निवासी काजी गार्डन नाले के पीछे फातिमा मस्जिद के पास खतौली, शावेज पुत्र मुर्सलीन निवासी काजी गार्डन नाले के पीछे फातिमा मस्जिद के पास थाना खतौली तथा सईक पुत्र शहाबुद्दीन निवासी अलीबाग कॉलोनी फ़तेउल्लापुर रोड लिसाड़ी गेट मेरठ के कब्जे से 312 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो आरआरयू कवर तथा तीन SMPS एवं दूसरे मुकदमे से संबंधित एक RRU तथा एक SMPS तथा ₹2100 नगद बरामद किए है।
एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए चोरों ने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि वह दिन के उजाले में घूम कर ऐसे मोबाइल टावर चिन्हित करते हैं जो घने जंगल में हो और वहां पर रात्रि के समय कोई चौकीदार नहीं रहता हो।
इसके बाद वह रात में मौके पर पहुंचकर टावरों से आर आर यू एवं एसएमपीएस आदि सामान चोरी कर लेते हैं और चोरी किए गए सामान को मेरठ के बाजार में अच्छे दामों पर बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं।