दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों में धांय धांय- दो गोकश हुए..
मेरठ। दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। बदमाशों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल हुए दोनों बदमाश गोकश होना बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गौ मांस बरामद किया है। मंगलवार की तड़के जनपद मेरठ की मवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सठला के जंगल में गोकशों द्वारा गोवंश को मौत के घाट उतारा जा रहा है। मुखबिर के माध्यम से मिली जानकारी के बाद अपने साजो सामान के साथ मौके पर पहुंची मवाना पुलिस ने ईख के खेत की घेराबंदी कर ली।
बदमाशों ने जब खुद को चारों तरफ से पुलिस के हाथों घिरा हुआ देखा तो गोकशी कर रहे बदमाशों ने मौके से भागने का प्लान बनाते हुए पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग झौंक दिये। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की ओर से चलाई गई एक गोली एक बदमाश के बाएं पैर में जाकर लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच दूसरे बदमाश के भी बाएं पैर में गोली लग गई। दोनों बदमाशों के नाम थाना मवाना क्षेत्र के गांव सठला निवासी साकिब पुत्र बाबू और नदीम पुत्र बाबू होना बताए गए हैं। दोनों बदमाशों के कब्जे से तकरीबन 1 क्विंटल गोमांस पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
मौके से पशु काटने के उपकरण भी पुलिस को बरामद हुए हैं। घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस द्वारा सीएससी मवाना में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों मेरठ रेफर कर दिए गए हैं। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया है कि आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे दो कारतूस तथा दो खोखे बरामद हुए हैं।