गोली लगते ही गिडगिडाया बदमाश- बोला गलती हो गई माई बाप
नोएडा। पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के बाद गोली लगते ही हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया बदमाश बोला कि गलती हो गई माई बाप, आगे से कभी यूपी में नहीं आऊंगा। एनकाउंटर के दौरान बदमाश का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस के हत्थे चढ़े दिल्ली के रहने वाले बदमाश के ऊपर डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
मंगलवार को एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि महानगर के थाना सेक्टर 24 इलाके से 2 दिन पहले एक बाइक चोरी की वारदात हुई थी। आसपास लगे सीसीटीवी में बाइक चोरी करने वाले दो बदमाश कैद हो गए थे। दोनों की तलाश में लगी पुलिस को सोमवार की देर शाम सूचना मिली कि बाइक चोरी में सिद्धहस्त बदमाश अपने साथी के साथ सेक्टर 57 की सड़क से निकलने वाला है। यह क्लू मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों को जब रुकने का इशारा किया गया तो दोनों ही मौके से भागने लगे। चेतावनी के बावजूद जब दोनों नहीं रुके तो तेज गति होने की वजह से बदमाशों की बाइक फिसल गई। बाइक फिसलते ही पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। स्वयं का बचाव करते हुए पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो एनकाउंटर में पिंटू नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गया। पुलिस की गोली लगते ही हाथ जोड़कर गिडगिडाया बदमाश बोला कि माई बाप गलती हो गई, आगे से कभी उत्तर प्रदेश में नहीं आऊंगा। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।