गोली लगते ही गौ तस्कर के बदल गये सुर-बोला गाय हमारी माता है

गोली लगते ही गौ तस्कर के बदल गये सुर-बोला गाय हमारी माता है

गाजियाबाद। चेकिंग कर रही पुलिस की जब गौ तस्कर के साथ मुठभेड़ हो गई और वह पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगा तो पीछा कर रही पुलिस की ओर से चलाई गई गोली बाइक सवार गौ तस्कर के पैर में जा लगी। लंगड़ा होकर जमीन पर गिरा गौ तस्कर तुरंत गुहार लगाने लगा कि गाय हमारी माता है।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बंथला-चिरोड़ी रोड का होना बताया जा रहा है, जहां लोनी थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार पुलिस दल के साथ बृहस्पतिवार की देर शाम चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस दल ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार तुरंत अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगा।

पुलिस ने पीछा करते हुए जब जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो बाइक सवार व्यक्ति पैर में गोली लगने की वजह से लंगडा होकर जमीन पर जा गिरा। जिसकी पहचान इरशाद उर्फ सोनू के रूप में हुई है जो बागपत जनपद के बडौत थाना क्षेत्र के गांव सिक्का इदरीशपुर का रहने वाला है। पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किए गए गौ तस्कर इरशाद के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। लोनी थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया है कि पकड़े गए गौ तस्कर के खिलाफ जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद एवं लोनी में तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अन्य मुकदमों के बारे में दूसरे थानों से जानकारी जुटाई गई है। घायल हुए गौ तस्कर को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top