SSP का अल्टीमेटम जारी होते ही 25000 के दो इनामी गैंगस्टर का एनकाउंटर

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से मोस्ट वांटेड नो अपराधियों की सूची सोंपते हुए दिए गए अल्टीमेटम के बाद एक्शन में आई पुलिस ने दो गैंगस्टर एनकाउंटर में गिरफ्तार किए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। ट्रीटमेंट के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मंगलवार की शाम मोस्ट वांटेड नो अपराधियों की सूची थाना प्रभारियों को सौंपते हुए उनकी अरेस्टिंग की एक सप्ताह की मोहलत दी थी। कप्तान ने हिदायत देते हुए कहा था कि यदि इंचार्ज की कुर्सी पर बने रहना है तो लिस्ट में शामिल गैंगस्टर जेल की सलाखों के पीछे होने चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अल्टीमैटम के तुरंत बाद हरकत में आई मुगलपुरा थाना पुलिस ने 25000 के इनामी गैंगस्टर रचित एवं एवं सौरभ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों गैंगस्टर को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रोकने का इशारा किया गया था। लेकिन दोनों बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाते हुए मौके से भागने लगे।
जवाबी मोर्चा संभालने वाली पुलिस की ओर से चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में जाकर लगी, जिससे जख्मी होकर गिरे दोनों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।
कटघर थाना इलाके के अटल घाट पर हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान 25000 रुपए के इनामी सौरभ शर्मा निवासी मुगलपुरा गुड़िया मोहल्ला पीर गैब के रूप में हुई। दूसरे रचित शर्मा की पहचान मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम नगर के रहने वाले के रूप में की गई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बाइक, दो देशी तमंचे तथा बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।