चार्ज संभालते ही काम पर लगे SSP ने किया कांवड मार्ग का निरीक्षण

चार्ज संभालते ही काम पर लगे SSP ने किया कांवड मार्ग का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अपना कार्यभार संभालने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आते ही अपने काम पर लग गए हैं। जिसके चलते अगले दिनों आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह से सजग दिखाई दे रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अधीनस्थ अफसरों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और शहर की हृदयस्थली शिव चौक से लेकर रुड़की रोड, रामपुर तिराहा, सिसौना कट और मदीना चौक आदि का दौरा करते हुए स्थलीय निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।

सोमवार को जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने वाले आईपीएस अफसर विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। श्रावण मास की कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने तथा कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा व व्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, सीओ सिटी कुलदीप सिंह आदि के साथ शिव चौक से लेकर रुड़की रोड, रामपुर तिराहा, सिसौना कट, बझेडी अंडरपास और मदीना चौक व कच्ची सडक आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।


एसएसपी ने सड़क की स्थिति, कांवड यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों के संचालन, यातायात एवं रूट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सा कैंप आदि के संबंध में अधीनस्थ पुलिस अफसरों से जानकारी हासिल की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने, शहर एवं कांवड़ यात्रा मार्ग के मुख्य रास्तों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने तथा पुलिस मित्रों के माध्यम से आपस में समन्वय स्थापित करने तथा श्रद्धालुओं की मदद के लिए पीआरवी पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



Next Story
epmty
epmty
Top