तीन मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट कर भेजे कारागार
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, अवैध हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर बुटराडा नहर पुल बिजली घर के पास से मादक पदार्थ की तस्करी करते तीन तस्करों को 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, अवैध हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम गुलनवाज पुत्र सरफराज पठान निवासी मुल्लापुर बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली, फरमान पुत्र अय्याज निवासी ग्राम बाजार वाला कुंआ बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली, सद्दाम पुत्र मस्तान जोगी निवासी मुल्लापुर बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली है। पुलिस ने बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामपाल, राशिद अली, कांस्टेबल सुमित, प्रवेश, राहुल शामिल रहे।