गोवंश को काटकर ठिकाने लगाने वाला गोकश एनकाउंटर में अरेस्ट

गोवंश को काटकर ठिकाने लगाने वाला गोकश एनकाउंटर में अरेस्ट

गौतम बुद्ध नगर। जनपद की दादरी पुलिस ने लावारिस घूमने वाले गोवंश को काटकर ठिकाने लगाने वाले 25 हजार के इनामी गोकश को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया इनामी गोकशी के अलावा लूट एवं चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देता था।

बृहस्पतिवार को दादरी पुलिस ने कोट की नहर की पूर्वी पटरी पर मुखबिर से मिली सूचना के बाद घेराबंदी करते हुए छोलरा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते से 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश शाने आलम उर्फ शानू उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है।

जनपद अमरोहा के थाना एवं कस्बा आदमपुर के रहने वाले बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपी पर लूट, चोरी और गोकशी के तकरीबन डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो दिन में सुनसान स्थान पर लावारिस गोवंश को इकट्ठा करता था और रात में अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी की घटना को अंजाम दे देता था। आरोपी बदमाश ने अपने गिरोह के साथ मिलकर गौतम बुद्ध नगर समेत गाजियाबाद व अन्य जनपदों में दर्जनों गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top