हत्थे चढ़े पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और बेटों की अलग अलग जेलों में.....
मेरठ। फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट का कटान और उसकी पैकेजिंग तथा उसकी बिक्री करने के सिलसिले में कानून की गिरफ्त में फंसे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों की अलग-अलग जेलों में शिफ्टिंग कर दी गई है। भारी सुरक्षा के बीच तीनों को अलग-अलग जेलों के लिए रवाना कर दिया गया है।
मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मीट कारोबारी तथा मायावती की सरकार में कद्दावर मंत्रियों में शामिल रहे हाजी याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों को अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है। पूर्व मंत्री हाजी कुरेशी याकूब कुरैशी को मेरठ जेल से सोनभद्र जेल भेजा गया है।
उधर याकूब कुरैशी के बड़े बेटे इमरान कुरेशी को सिद्धार्थनगर तो छोटे बेटे फिरोज कुरेशी की रवानगी बलरामपुर जेल के लिए की गई है। प्रशासन की ओर से पूर्व मंत्री और उसके दोनों बेटों की शिफ्टिंग की कार्रवाई को मेरठ जेल में मुलाकातियों भीड़ बढ़ने की वजह से अंजाम दिया गया है। मंगलवार को तीनों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने की जानकारी जेल अधीक्षक राकेश कुमार की ओर से की गई है।