पिटाई कर मानव मूत्र पिलाने का प्रयास करने वाला सोनू अरेस्ट

पिटाई कर मानव मूत्र पिलाने का प्रयास करने वाला सोनू अरेस्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली इलाके के गांव रोंडा में दलितों की निर्ममता पिटाई कर मानव मूत्र पिलाने का प्रयास करने वाले 25 हजार के इनामी सोनू यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने यहां कहा कि फरार चल रहे रोंडा दलित कांड के मुख्य आरोपी सोनू यादव के बारे में जानकारी मिली कि वह शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बिरधा के स्वास्थ्य केंद्र में अपना कोरोना जांच करा रहा है । स्वाट और सर्विलांस टीम ने स्वास्थ्य केन्द्र की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सोनू यादव कई मामलों में बांछित चल रहा था।

गौरतलब है कि ललितपुर में दलितों के साथ मारपीट कर मानव मूत्र पिलाने का प्रयास करने बाले रसूखदार दबंगों के विरूद्ध कार्यवाही न करने पर बुधवार को एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम रोड़ा निवासी अमर के शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी सोनू समेत तीन के विरूद्ध 323 504 506 3(1) एससी एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने एक आरोपी छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शेष दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली बरती गई।

उन्होंने बताया कि सोनू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह साइको किस्म का अपराधी है, जिसे अपराध करने का जुनून सवार रहता है और इसी ने दलितों की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें मानव मूत्र पिलाने का भी प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर वेग के संज्ञान में मामला आने पर उन्होने उपनिरीक्षक जय करण सिंह के अलावा सिपाही बृजमोहन यादव एवं रबिश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top