घरों के कुंडे उखाडकर लाखों का जखीरा जमा करने वाले गिरफ्तार

घरों के कुंडे उखाडकर लाखों का जखीरा जमा करने वाले गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर। लोगों की गैरमाजूदगी या उनके गहरी नींद में सोने का फायदा ऊठाकर घरों के दरवाजों की कुंडियां उखाडकर कीमती सामान चोरी कर चंपत हो जाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से हजारों की नकदी और लोगों के घरों से चुरायें गये सामान का भारी जखीरा बरामद किया है। चोर गिरोह में बिहार और पश्चिम बंगाल प्रांत तक के लोग शामिल है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा एवं अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व तथा सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा के कुशल पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में पुलिस ने बृहस्पतिवार को फरीद उर्फ अल्ला रक्खा पुत्र पप्पू नि. गांव व थाना राजमल जिला साहेबगंज बिहार हाल पता बारात घर के पास झुग्गी झोपडी तुगलपुर थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर, रिजवान पुत्र शौकीन नि0 ग्राम जैनपुर थाना सरूरपुर जिला मेरठ हाल निवासी प्रकाश मार्किट देवेन्द्र का प्लाट ग्राम तुगलपुर थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर, शरीफ पुत्र जुम्मन नि. तिलडाना थाना फरक्का जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल निवासी बारात घर के पास ग्राम तुगलपुर थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर, वासित शेख उर्फ नाटा पुत्र रफीक शेख नि0 मानीचूक थाना मानीचूक जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल निवासी बारात घर के पास झुग्गी झौपडी ग्राम तुगलपुर थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर को मुखबिर से मिली सूचना के बाद घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया। तलाशी लिये जाने पर आरोपियों के पास से एक हथौडा, सिंडासी, दो आलानकब, 2 देशी तमंचें 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू बरामद किये।

थाने लाकर की गई पूछताछ में चारों घरों के दरवाजों के कुंडे उखाडकर चोरी करने वाले बदमाश निकले। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर पंखुडी समेत कूलर की 02 मोटर, एक प्लास्टिक के कट्टे में भरें 06 एडोप्टर, 29 प्लास्टिक की टोंटी व 16 टुटे हुये ताले, डीजे की लाईट, एक पिठ्ठू बैग में गीजर के 24 एलींमेन्ट, टोटी फेस पीतल 129, 10 शॉवर फेस पीतल, 17 टोटी ढक्कन पीतल, टोटी पीतल 13, एक्सटेंशन निप्पल 17, गीजर रोड 04, एक लाल ट्राली बैग में 36 डब्ट बडी ,27 डब्ट छोटी ,लाल ट्राली बैग में कूलर के 61 टिल्लू पम्प ,एक लाल रंग के ट्राली बैग मंे 03 स्टेबलाईजर ,एक स्टार्टर ,एक डिस्चार्जर ,एक लाल रंग के ट्राली बैग में 24 पंखुडी सिलिंग फैन 02 रुम हीटर एक प्रेस, 07 बैटरी, एक ग्रे रंग के ट्राली बैग में तार केबल कॉपर, जामुनी रंग के ट्राली बैग मे तार व केबल कॉपर, एक प्लास्टिक के डब्बे में रखें बरामद हुए। इसके अलावा फरीद से 15000 रूपये , एक प्लाटिक के डब्बे मे रिजवान से 9500 रुपये, शरीफ से 12000 रुपये, बासित शेख उर्फ नाटा से 15500 रूपये बरामद किये। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले दल में एसआई दिनेश कुमार सिंह, मुनेन्द्र कुमार व तरूण वर्मा के अतिरिक्त कांस्टेबिल आशीष कुमार, अर्जुन सिंह, अक्षय कुमार, सचिनवीर व अक्षय चैधरी शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top