ATM धारकों के रूपये उडाने वाला कार में घूमता मिला-हुआ गिरफ्तार

ATM धारकों के रूपये उडाने वाला कार में घूमता मिला-हुआ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आए व्यक्तियों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके रुपए निकालकर ऐश की जिंदगी जी रहे बदमाश को पुलिस ने कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से दो फर्जी नंबर प्लेट के साथ-साथ विभिन्न बैंकों के तकरीबन दो दर्जन एटीएम कार्ड एवं चाकू बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चल चला रही थाना सिविल लाइन पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान इंडिया वन एटीएम के पास में स्वीफ्ट कार में सवार एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शुरुआत में युवक पुलिस को तरह-तरह की बात बताते हुए बरगलाता रहा। लेकिन पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो तलाशी के दौरान उसके पास से 24 एटीएम कार्ड बरामद हुए जो विभिन्न बैंकों के थे। कार्ड बरामद होते ही पुलिस का माथा ठनक गया और उसने कडाई दिखाते हुए आरोपी से पूछताछ की। जिसके चलते आरोपी युवक ने सबकुछ उगल दिया और बताया कि वह एटीएम मशीन पर रुपए निकालने के लिए पहुंचे लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर बाद में उनके रुपए निकाल लेता है।

आरोपी ने बुढ़ाना थाना क्षेत्र में हुई कई ठगी की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस को आरोपी के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा उसके भीतर से दो फर्जी नंबर प्लेट तथा चाकू भी बरामद हुआ है। आरोपी ने अपना नाम थाना चरथावल क्षेत्र के गांव दूधली आलमगीर निवासी अर्जुन पुत्र राजकुमार बताया है।

पुलिस अभी बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के थानों से इकट्ठा कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top