भारत में बांग्लादेश की तरह हिंसा व सत्तापलट के ख्वाब देखने वाला अरेस्ट

भारत में बांग्लादेश की तरह हिंसा व सत्तापलट के ख्वाब देखने वाला अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। फेसबुक के माध्यम से बांग्लादेश के हालात बयान करते हुए भारत में भी हिंसा और तख्ता पलट के ख्वाब देखने वाले मेहताब को पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने भोपा थाना क्षेत्र के तिस्सा गांव में दबिश देकर मेहताब नामक युवक को गिरफ्तार किया है। चरथावल थाने पर गांव दूधली के रहने वाले सोनवीर ने रविवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव तिस्सा के रहने वाले महताब ने अपनी फेसबुक पर अकाउंट बनाकर बांग्लादेश से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी अपलोड की है।

बांग्लादेश में हुए तप्त पलट के बाद वहां पर हिंदुओं पर मजहबी कट्टर पंक्तियों द्वारा जो अत्याचार किया जा रहा है उससे जुड़ी वीडियो पोस्ट करने के साथ महताब ने लिखा है कि आज बांग्लादेश है तो कल भारत होगा। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि आरोपी मेहताब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने लोगों से आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उधर फेसबुक पर की गई मेहताब की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तितावी थाना क्षेत्र के गांव बघरा के यशवीर आश्रम के श्री महंत यशवीर महाराज ने भी मोर्चा खोलते हुए सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की डिमांड उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top