अतीक अहमद और अशरफ को फेसबुक पर शेर बताने वाला गिरफ्तार

अतीक अहमद और अशरफ को फेसबुक पर शेर बताने वाला गिरफ्तार

बरेली। प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में मारे गए अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद सोशल मीडिया पर जब एक मिस्त्री ने अतीक और अशरफ को शेर बताया तो पुलिस ने उस को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा हिदायत भी जा दी जा रही है कि सोशल मीडिया पर कोई भी इस मामले में भड़काऊ पोस्ट नहीं करेगा लेकिन बरेली जनपद के रहने वाले अब्दुल्लापुर माफी निवासी फारूक ने अतीक और अशरफ के हत्याकांड के बाद फेसबुक पर लिखा कि पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया गया है।

इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर हिमांशु नामक युवक ने पुलिस को ट्वीट कर दिया था। हिमांशु के ट्वीट के बाद एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए। इस शिकायत के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत फारुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने फारुख मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि फारुख मकान में टाइल पत्थर लगाने का मिस्त्री है।

Next Story
epmty
epmty
Top