डकैती में वांछित चल रहे बदमाश को घायल कर किया अरेस्ट

डकैती में वांछित चल रहे बदमाश को घायल कर किया अरेस्ट

हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश कनिया कल्याणपुर फाटक के पास आने वाला है। जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर चैकिंग अभियान चलाने को पहुंची पुलिस द्वारा बाईक पर सवार होकर आ रहे बदमाश को जब रोका गया तो यह भागने लगा। पुलिस ने भी इसका पीछा किया तो इसने पुलिस पार्टी पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ में यह घायल हो गया। थाने लाकर की गई पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अब्दुल कादिर पुत्र वली मोहम्मद उर्फ अलाउद्दीन निवासी बहरामपुर बाढली थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ बताया। उन्होंने बताया है कि शातिर बदमाश थाना गजरौला जनपद अमरोहा में डकैती के मुकदमे में वांछित चल रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top