ससुराल को लूटकर भागी 4 दिन की दुल्हन साथी समेत गिरफ्तार
सहारनपुर।4 दिन तक पति और उसके परिवारजनों के साथ दुल्हन के तौर पर रहने के बाद घर का सारा सामान समेटकर फरार हुई लुटेरी महिला को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पता चला है कि महिला एक संगठित गिरोह की सदस्य हैं जो प्रेम जाल के रूप में अपने शिकार को फंसाती है और फिर लाखों की वसूली का सिलसिला शुरू कर दिया जाता है।चिलकाना थाना क्षेत्र के पंचकुंआ के रहने वाले प्रवीण कुमार की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के अंतर्गत पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए गीता उर्फ सलौनी एवं उसके साथ अफजाल निवासी मोहल्ला टांडा जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पीड़ित प्रवीण कुमार द्वारा गीता उर्फ सलौनी तथा उसके साथी अफजाल के अलावा नाजमा निवासी मोहल्ला टांडा जिला उधम सिंह नगर, संजय निवासी गांव पदार्था, अमर सिंह एवं राजकुमार निवासी कुंजा बहादुरपुर के खिलाफ थाने में लूटपाट कर फरार हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
प्रवीन का आरोप है कि आरोपियों ने उसे सुनियोजित तरीके से अपने जाल में फंसाया और कहा कि वह उसकी शादी करा देंगे। इसके लिये आरोपियों ने उससे 300000 रूपये की वसूली की गई थी। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला है कि गीता नाम की महिला का इन लोगों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाया हुआ था, जिसके चलते आरोपियों ने गीता की शादी प्रवीन के साथ करा दी थी। शादी के बाद गीता की ससुराल में अफजाल उसका भाई बनकर गया था और बोला की मां बीमार है। इसलिए गीता को बुलाया है। गीता ने योजना के मुताबिक प्रवीन के घर से ज्वैलरी और नकदी आदि पहले ही रात के समय उठा कर अपने कब्जे में कर ली थी। मां के बीमार होने की बात कहते हुए गीता अफजाल के साथ घर से निकल गई। बाद में पता चला कि प्रवीण कुमार सुगठित शरीर लूटपाट का शिकार हो गया।