दो पक्षों में हुए झगडे में वांछित 26 आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा कारागार
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने दो पक्षों में हुए झगडे में 26 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त लाठी-डण्डे व लोहे की रॉड आदि बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि थाना कैराना पुलिस द्वारा ग्राम सहपत में होली खेलने को लेकर दो पक्षों में हुए झगडे में वांछित 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लाठी-डण्डे व लोहे की रॉड आदि सामान बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम गुलाब पुत्र छोटन, महीपाल पुत्र मामचन्द, नाथी पुत्र भागमल, विनित पुत्र मनोज, शिवकुमार पुत्र रघुनाथ, जगमोहन पुत्र आसाराम, मोनू उर्फ मनीष पुत्र महीपाल, सन्नी पुत्र हरपाल, सनोज पुत्र जयपाल, प्रदीप चौहान पुत्र फूल सिंह, अरविन्द चौहान पुत्र कंवरपाल, मोहित पुत्र राजेन्द्र, सुमित पुत्र राजेन्द्र, पदम पुत्र साधुराम, प्रवीण पुत्र गोपीराम, अंकुश पुत्र विनोद, प्रदीप उर्फ गुरदीप पुत्र जयचन्द, चयनपाल पुत्र मामचंद, सतेन्द्र पुत्र चन्द्रभान, सुभाष पुत्र पुन्नाराम, गुरुदास पुत्र साधूराम, अभिषेक पुत्र पदम, विपिन पुत्र कंवरपाल, जयपाल पुत्र मामचन्द, सन्दीप पुत्र महीपाल, नितिन पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम सहपत थाना कैराना जनपद शामली बताया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान मय पुलिस टीम मौजूद रही।