विधायक के पति की गिरफ्तारी- इनाम घोषित

विधायक के पति की गिरफ्तारी- इनाम घोषित

दमोह । मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बहुजन समाज पार्टी की विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह पर बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पथरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह आरोपी हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कल रात 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

मध्यप्रदेश की पुलिस सक्रिय रुप से इस मामले में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर एसटीएफ के एडीजी विपिन माहेश्वरी भी 2 दिन से दमोह में सक्रियता के साथ कार्यवाही कर रहे हैं।

सागर पुलिस महा निरीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। वहीं हटा में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top