पुलिस से उलझकर सरकारी काम में बाधा डालने वाला अरेस्ट

पुलिस से उलझकर सरकारी काम में बाधा डालने वाला अरेस्ट

हापुड। चेकिंग कर रही पुलिस ने जब जांच पड़ताल के लिए युवक को रोका तो वह सहयोग करने के बजाए पुलिस कर्मियों के साथ बुरी तरह से उलझ गया। काफी देर तक जब युवक अपनी करतूत से नहीं माना तो पुलिस ने काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों के साथ उलझने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश किए गए युवक को जेल भेज दिया गया है।

बृहस्पतिवार को हापुड़ सदर पुलिस पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर नगर में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड अर्जुन नगर निवासी रितिक त्यागी पुत्र स्वर्गीय मनीष त्यागी को जांच पड़ताल के लिए रोका गया, किंतु वह युवक पूछताछ में पुलिस के साथ सहयोग करने के बजाय ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए उलझ गया। काफी देर तक पुलिस ने युवक को काबू कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की, लेकिन जब युवक आपे से बाहर हो गया तो पुलिस ने कानून का डंडा चलाते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस के साथ उलझने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया।

युवक को अरेस्ट करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक इंद्रकांत यादव एवं कांस्टेबल सोनवीर सिंह तथा तूफान सिंह ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को अदालत के सम्मुख पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top