डकैतों पर अर्पित का हंटर- बरामद किया 22 लाख का माल

डकैतों पर अर्पित का हंटर- बरामद किया 22 लाख का माल

मुजफ्फरनगर। शहर के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में गुड कारोबारी के घर सरे शाम डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने महज 5 दिन के भीतर लूट की इस बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तकरीबन गुड कारोबारी के यहां से लूटी गई 12 लाख रुपए की नगदी और जेवरातों समेत तकरीबन 22 लाख रूपये के माल की बरामदगी की है। बरामद हुए आभूषणों की कीमत तकरीबन 10 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई कार और बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।


शहर के सबसे सुरक्षित एवं पॉश इलाके में शुमार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड पर गुड कारोबारी नंद किशोर गोयल के यहां 26 सितंबर दिन रविवार को सरेशाम डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए नगदी और ज्वेलरी लूटने वाले आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में हुई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि पिछले माह की 29 सितंबर दिन रविवार को आधा दर्जन बदमाशों ने थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड पर नंद किशोर गोयल के यहां सरे शाम डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने बंधक बनाकर परिवारजनों से सीधे ऑफिस की चाबी मांगी थी। बदमाशों ने मात्र 18 मिनट के भीतर डकैती की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और कार में बैठकर फरार हो गए थे। पुलिस उसी दिन से बदमाशों को पकड़कर घटना के अनावरण में लगी हुई थी। नई मंडी कोतवाल और उनकी टीम ने अपने संसाधनों के जरिए डकैती की इस वारदात में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर उनकी लोकेशन प्राप्त करते हुए उनके ठिकानों का पता लगाया। पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ दबिशें देते हुए डकैती की इस वारदात में शामिल दिल्ली के थाना गांधीनगर इलाके की राजगढ़ कॉलोनी निवासी सुशांत उर्फ लंबू सहगल पुत्र विजय ,मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की भरतियां कॉलोनी निवासी तुषार कश्यप पुत्र संदीप, गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी प्रवीण पाल पुत्र शिवानंद, दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी सोनू पुत्र प्रवेश, थाना बुढ़ाना क्षेत्र के मोहल्ला मंडी चंधेडी रोड निवासी शाहरुख पठान पुत्र इकबाल तथा जनपद बागपत के थाना बडौत क्षेत्र के गांव कोताना निवासी दीपक त्यागी उर्फ काला पुत्र मदन त्यागी को हिरासत में लिया और इन सभी की निशानदेही पर 12 लाख रुपए की नगदी, पीली धातु के तीन गले के हार, पीली धातु की दो अंगूठियां तथा चार कान के टॉप्स बरामद किए। उन्होंने बताया बारह लाख रूपये के अलावा बदमाशों से बरामद हुए माल की कीमत तकरीबन 1000000 रूपये है। बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस, तीन चाकू और लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई सैंटरो कार व मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सुशांत उर्फ लंबू के खिलाफ राजधानी दिल्ली और मुजफ्फरनगर में चोरी लूट व गैंगस्टर आदि धाराओं में तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। एसपी सिटी ने डकैती की इस वारदात का खुलासा करते हुए आधा दर्जन बदमाशों के साथ लूट के माल की 80 प्रतिशत बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए उनके सद् प्रयासों की प्रशंसा की है।



Next Story
epmty
epmty
Top