झील में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलट लापता

झील में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलट लापता

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के बशोली इलाके में रंजीत सागर झील में मंगलवार को सेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से इसके दोनों पायलट लापता है।

सेना के सूत्रों ने कहा, "भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसके दोनों पायलट लापता हैं।"

उन्होंने बताया कि पायलटों की तलाश के लिये चलाये गये अभियान को देर शाम को रोक दिया गया है और बुधवार को इसे फिर शुरू किया जाएगा।

रंजीत सागर झील तीन राज्यों की सीमा से लगती है। यह जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला, पंजाब का पठानकोट जिला और हिमाचल प्रदेश के एक हिस्से से लगती है।

सूत्रों ने कहा, "दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के कुछ हिस्से बरामद कर लिए गए हैं, जो पानी के ऊपर आ गये थे। विशेष बलों और गोताखोरों ने पायलटों की तलाश के लिये अभियान चलाया है।"

उन्होंने कहा, "दोनों पायलटों के लिए तलाश अभियान कल फिर शुरू किया जाएगा।"

Next Story
epmty
epmty
Top