ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे शस्त्र तस्कर गिरफ्तार-हथियार भी बरामद

ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे शस्त्र तस्कर गिरफ्तार-हथियार भी बरामद

मुजफ्फरनगर। सड़क पर बने प्रतीक्षालय के भीतर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे 4 शस्त्र तस्करों को पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को पिस्टल, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।


बृहस्पतिवार को थाना नई मंडी कोतवाल पंकज पंत को थाना क्षेत्र के प्रतीक्षालय में शस्त्रों की खरीद-बिक्री किए जाने की जानकारी हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर नई मंडी कोतवाल ने एक टीम गठित की और उसे अपने साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने चांदपुर मोड़ पर बने प्रतीक्षालय के भीतर बैठकर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबा विहार निवासी आबिद पुत्र वजीर, भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी गौरव पुत्र परमवीर, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू निवासी शकील पुत्र शेर अली तथा भोपा थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग निवासी सतनाम पुत्र लाभ सिंह को दबोच लिया। पुलिस को चारों तस्करों के कब्जे से 32 बोर की तीन पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा और 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस चारों तस्करों को गिरफ्तार कर कोतवाली आई और संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करते हैं चारों को जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top