अर्चक पुरोहित संघ ने हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम का जताया आभार

अर्चक पुरोहित संघ ने हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम का जताया आभार

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कच्ची सड़क गाजावाली पुलिया के निकट स्थित शिवमंदिर के दिवंगत पुजारी की पत्नी को दबंग महिला व उसके पति द्वारा परेशान करने के मामले में पुलिस की सख्ती से आज थाने में समझौता हो गया। दबंग महिला व उसके पति को पुलिस सिविल लाइन थाने में ले आई थी, जहां पर दोनों ने वृद्धा से माफी मांगी और भविष्य में परेशान न करने की लिखित में गारंटी दी। इस मामले का निपटारा होने पर अर्चक पुरोहित संघ ने हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम का आभार जताया और भविष्य में सभी ने मिलजुल कर समाज हित के लिए काम करने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि बीते दिवस थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत गाजावाली पुलिया के निकट स्थित शिव मंदिर में दिवंगत पुजारी शिवानंद की पत्नी सुभद्रा को गंगारामपुरा निवासी सीमा पत्नी विशाल वर्मा ने गाली गलौज कर धक्का देकर गिरा दिया था तथा लात मुक्को से मारपीट की थी, जब उसकी पुत्रवधू व पौत्री बचाने आई, तो उन्हें भी गंदी-गंदी गालियां दी थी। इस मामले में मौके पर अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्रि व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया था। पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आज दबंग महिला व उसके पति विशाल वर्मा को थाने लाकर बैठा लिया, जिस पर दोनों ने मंदिर की पुजारी महिला से माफी मांगी और भविष्य में परेशान ना करने की बात की है।

इस मौके पर अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्रि ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी मंदिर के पुजारी व उसके परिवार के साथ कोई घटना होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस मामले का निपटारा होने पर अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्रि, योगेश कुमार मुन्ना, पंडित अरविंद पांडे, पूर्व सभासद मूलचंद पाल, शिवकुमार पाल, संजय शर्मा, पंडित आनंद राज वत्स, पंडित सूरज वत्स, पंडित करुणा शंकर, पंडित राजेश जैमिनी, पंडित राम आनंद दुबे, पंडित देवशरण शास्त्री, नवीन कश्यप, सरिता सिंघल आदि राम भवन पर पहुंचे और प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम का आभार जताया

Next Story
epmty
epmty
Top