छलका अनुज के पिता का दर्द- अब अखिलेश को चैन पड़ गई होगी ठाकुर मारा गया

छलका अनुज के पिता का दर्द- अब अखिलेश को चैन पड़ गई होगी ठाकुर मारा गया

अमेठी। उत्तर प्रदेश एसटीएफ एवं उन्नाव पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में ज्वेलरी शॉप में पड़ी डकैती में आरोपी अनुज प्रताप सिंह के मारे जाने को लेकर मृतक के पिता ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा है कि अब तो सपा मुखिया की आत्मा को शांति मिल गई होगी। एनकाउंटर में अब एक ठाकुर मारा गया है।

सोमवार को सुल्तानपुर की ज्वेलरी शॉप में पड़ी डकैती के मामले में शामिल अनुज प्रताप सिंह के उत्तर प्रदेश एसटीएफ एवं पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर अनुज सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने कहा है कि अब तो अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई होगी क्योंकि अब एनकाउंटर में एक ठाकुर मारा गया है।

ज्वेलरी शॉप में पड़ी डकैती में शामिल मंगेश यादव के बाद इस कांड में दूसरे एनकाउंटर में अनुज प्रताप सिंह के मारे जाने को लेकर धर्मराज सिंह ने कहा है कि जिन बदमाशों के खिलाफ 35 से 40 मुकदमे दर्ज हैं उनको एनकाउंटर में नहीं मारा जा रहा है लेकिन मेरे बेटे अनुज जिसके ऊपर सिर्फ गुजरात के सूरत में केस दर्ज था उसे एटीएस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराया गया है।

उन्होंने कहा है कि सरकार की मर्जी है वह जैसा चाहे वैसा कर सकती है।उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर की ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े अंजाम दी गई डकैती की वारदात में बदमाश एक करोड़ 35 लिख रुपए की ज्वेलरी लौटकर अपने साथ ले गए थे।

5 सितंबर को डकैती की इस वारदात के मामले को लेकर पहला एनकाउंटर हुआ था, जिसमें मंगेश यादव के मारे जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि जाति देखकर मंगेश यादव की जान ली गई है, जबकि अन्य लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई है।अखिलेश यादव के इस बयान के बाद डकैती के मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई थी और नेताओं का मंगेश यादव के घर पहुंचना शुरू हो गया था।



epmty
epmty
Top