कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जवानों को वितरित की एंटीबायोटिक दवाईया

कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जवानों को वितरित की एंटीबायोटिक दवाईया

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिये तैनात खाकी भी सड़कों पर उतरकर लोगों की हरसंभव मदद कर रही है। सहारनपुर में पुलिस की खाकी का एक ऐसा ही चेहरा सामने आया है जहां इस मानवीय चेहरे ने ना केवल सड़कों पर उतरकर अपने पूरे पुलिस जवानों के साथ को कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक किया। बल्कि थाना प्रभारी द्वारा पुलिस के जवानों को एंटीबायोटिक मेडिसिन का वितरण भी किया। इस दौरान कोरोना से बचने के उपाय भी लोगों को समझाए। हम बात कर रहे हैं सहारनपुर जनपद की थाना कुतुब शेर पुलिस की। जहां बीती रात थाना कुतुब शेर प्रभारी विनोद कुमार ने अपने क्षेत्र की समस्त चौकी प्रभारियों एवं समस्त क्षेत्र के पुलिस जवानों को थाना कुतुब शेर बुलाया तथा समस्त पुलिस जवानों को एंटीबायोटिक दवाईया वितरित की।

गौरतलब है कि जिस प्रकार कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार सहारनपुर में बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर लोग लगातार संक्रमित होने लगे हैं। संक्रमण की तेज होती रफ्तार को थामने के लिये सरकार द्वारा लगातार लाॅकडाउन का विस्तार करते हुए आगे बढाया जा रहा है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में पुलिस बल की विशेष जिम्मेदारी रहती है। पुलिस बल मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इसलिए आज थाना कुतुब शेर प्रभारी विनोद कुमार ने अपने क्षेत्र के सभी चैकी प्रभारियों एवं समस्त पुलिस जवानों को एंटीबायोटिक मेडिसन वितरण की और सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी जवान आम जनमानस को समझाएं और आम जनमानस की सुरक्षा करें और स्वयं की भी सुरक्षा करें।

Next Story
epmty
epmty
Top