अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर गिरोह का एक और सदस्य हैदराबाद से गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना मुहम्मद नूर उर्फ़ नूरुल इस्लाम और उसके चार साथियों की गिरफ्तार के बाद एक और सदस्य को तेलंगाना (हैदराबाद) से गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज लखनऊ लाया गया है।
एटीएस प्रवक्ता ने शुक्रवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एटीएस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर म्यांमार व बांग्लादेश से महिलाओं व बच्चो को अवैध रूप से भारत लाकर बेचने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी के गिरोह के सरगना मुहम्मद नूर उर्फ़ नूरुल इस्लाम को म्यमार के रोहिंग्या एवं बांग्लादेश से सम्बंधित दो अपने साथियों के साथ 27 को गिरफ्तार किया गया था । उन्होंने बताया कि एटीएस ने इसी गिरोह के एक और सदस्य को कल हैदराबाद से किया किया गया था,जिसे आज लखनऊ लाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध एटीएस के लखनऊ थाने में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अब तक पांच लोगों को यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया जा चुका है। इस अभियोग में नामजद व गिरफ्तार
व्यक्तियों से पूछताछ से प्रकाश में आए एक अभियुक्त मो.इस्माइल को एटीएस की टीम ने गुरुवार को हैदराबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार किया था। इसके पास से मोबाइल व यूनएचआरसीआर कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गये। पूछताछ एवं साक्ष्यो के आधार पर इस्माइल की मानव तस्करी के गिरोह में संलिप्तता पाई गयी। गिरफ्तार अभियुक्त मूल रुप से म्यांमार मांगडू जिले का रहने वाला है और हैदराबाद क बहादुर पुरा इलाके में प्रिंस कॉलोनी में रह रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस्माइल को लखनऊ लाने के लिए हैदराबाद के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड
लेकर आज उसे यहां लाया गया है । एसटीएस उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है । एटीएस उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी। एटीएस अब तक इस गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
वार्ता