माहौल बिगाड़ने की फिर कोशिश- मंदिर में फेंका मांस- लोगों में आक्रोश
जयपुर। असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर से राजस्थान के माहौल को खराब करने की कोशिश की है। हनुमान मंदिर में कुछ लोगों ने दो कट्टों में भरकर मांस फेंक दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित हुए लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के पांच्यावाला हनुमान मंदिर में मांस से भरे दो कट्टे फेंके जाने से लोगों में भारी रोष उत्पन्न हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के बाद मंदिर समिति के लोगों ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी।
मंदिर सेवा समिति के लोगों का कहना है कि हनुमान मंदिर में किन्हीं अज्ञात लोगों ने मीट के दो कट्टे भर कर फेंक दिए हैं। मंदिर के पुजारी ने जब मांस के इन कट्टो को मंदिर में पड़े देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर सेवा समिति के सचिव मोतीराम चोपड़ा को दी। बालाजी मंदिर के पुजारी रामकिशोर ने बताया है कि रात के अंधेरे में कोई मास के दो कट्टे भर कर मंदिर में फेंक गया है।
मंदिर सेवा समिति के सचिव मोतीराम चोपड़ा ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में पड़े मास के कष्टों को निकालकर सर्विस लेन पर फेंक दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने कहा है कि यदि पुलिस बुधवार तक इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।