मेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेल शुरू- बोले SSP स्वस्थ शरीर के लिए खेल...

मेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेल शुरू- बोले SSP स्वस्थ शरीर के लिए खेल...

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में वार्षिक खेल को प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा है कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल भी जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, जिसे खेल के माध्यम से ही स्वस्थ रखा जा सकता है।


सोमवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 14 किलोमीटर दूर दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर गांव बेगराजपुर में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मशाल प्रज्वलित कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।

इस दौरान महाविद्यालय के प्रिंसिपल रोहतास सिंह यादव द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल एक महत्वपूर्ण एवं सशक्त माध्यम है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए, क्योंकि खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर के साथ-साथ व्यक्ति के भीतर नेतृत्व करने के साथ निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।


वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के बीच एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट एवं बैडमिंटन आदि के मुकाबले खेले गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर श्रुति सिंघल, डॉक्टर संजय वर्मा और डॉक्टर रवि वशिष्ठ समेत कालेज के अन्य प्रवक्ता एवं स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।

epmty
epmty
Top