लाउडस्पीकर पर अनाउंस और गैंगस्टर की इतने लाख की संपत्ति कुर्क

बागपत। अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपियों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गैंगस्टर के आरोपी की तकरीबन ढाई लाख रुपए की संपत्ति को पुलिस में उसके घर पर लाउडस्पीकर से अनाउंस कराने के बाद कुर्क कर लिया है। संपत्ति कुर्क करने के बाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर के आवास पर सरकारी नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
सोमवार को बागपत पुलिस की ओर से गैंगस्टर के आरोपी कांठा गांव के रहने वाले शावेज के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत गैंगस्टर की 2.32 लाख रुपए की संपत्ति को पुलिस द्वारा कुर्क कर लिया गया है। लूट एवं हत्या के प्रयास तथा गैंगस्टर के तहत दर्ज 7 मुकदमों से सुसज्जित बदमाश के आवास पर पहुंची पुलिस ने पहले विधिवत रूप से लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस कराया और अपराध के माध्यम से अवैध रूप से अर्जित की गई उसकी 2.32 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। कुर्की की इस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। सीओ बागपत देवेंद्र कुमार शर्मा ने लाउडस्पीकर से अनाउंस करते हुए कुर्की की कार्यवाही की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि शावेज एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ अनेक मुकदमे दर्ज है। थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पुलिस ने अब कुर्क किये मकान पर नोटिस चस्पा करते हुए सील लगा दी है।