अवैध संबंध के चलते हुई थी अंकित की हत्या- आरोपी के थे पत्नी से संबंध
मुजफ्फरनगर। मीरापुर नया गांव के जंगल में गर्दन काटकर की गई अंकित शर्मा की हत्या प्रेम संबंधों के चलते अंजाम दी गई थी। दोस्त ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार और तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।
शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर नया गांव के जंगल में बीती 1 अप्रैल को एक युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक का शव सड़क किनारे बरामद हुआ था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में मृतक की शिनाख्त अंकित शर्मा के रूप में हुई थी। रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात अतुल श्राीवास्तव ने बताया कि अंकित शर्मा और मुजफ्फरनगर के मौहल्ला आनंदपुरी निवासी अक्षय उर्फ गुड्डू पुत्र राम अवतार की जान पहचान लगभग 5 साल पहले हुई थी, जो आगे चलकर गहरी दोस्ती में तब्दील हो गई। इसी दौरान 3 वर्ष पूर्व अंकित शर्मा की शादी प्रियंका के साथ हो गई। शादी के बाद अक्षय उर्फ गुड्डू का अंकित शर्मा के घर आना-जाना बढ़ गया। जिसके चलते अक्षय उर्फ गुड्डू अपने दोस्त अंकित शर्मा की पत्नी प्रियंका को पसंद करने लगा। आंखों ही आंखों में प्रियंका और अक्षय के बीच प्रेम संबंध पनपने लगे। मामला इतनी आगे तक पहुंचा कि एक दिन दोनों के आपस में शारीरिक संबंध भी बन गए। इसके बाद अक्षय उर्फ गुड्डू अंकित शर्मा को ठिकाने लगाने के प्रयासों में लग गया। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए अक्षय ने सलीम उर्फ काला पुत्र अनीस निवासी बेरियो वाली गली, गांव हाजीपुरा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर और अनित बालियान पुत्र हरपाल सिंह निवासी भगत सिंह रोड मुजफ्फरनगर से संपर्क किया। इसके बाद तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से अंकित शर्मा को अपने साथ लिया और एक स्थान पर बैठकर आराम के साथ शराब पी। अंकित शर्मा जब नशे में धुत हो गया तो आरोपी उसे नया गांव मीरापुर के जंगल में ले गए और छुरी वह दांब से वार करते हुए उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आला कत्ल के रूप में दो छुरी, एक दांब और एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।