पुलिस टीम पर पशु तस्करों का हमला-तोड़ा वाहन-दौड़ा दौड़ा कर पीटा

पुलिस टीम पर पशु तस्करों का हमला-तोड़ा वाहन-दौड़ा दौड़ा कर पीटा

गोरखपुर। बेखौफ हुए पशु तस्करों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए गश्त कर रहे सिपाहियों की पिटाई कर दी और भागते सिपाहियों के रास्ते में अड़चनें खड़ी कर उनकी पीआरवी पर पथराव करते हुए शीशे चटका दिए। गश्त कर रहे एक अन्य सिपाही की बाइक में धक्का मारकर उसे जमीन पर गिराने के बाद पशु तस्करों ने उसकी पिटाई की और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। सिपाहियों के साथ मारपीट किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों तक घेराबंदी करते हुए सिपाहियों के साथ मारपीट कर फरार हुए पशु तस्करों की तलाश की। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। घटना के बाद पुलिसकर्मी दहशत में आए दिखाई दे रहे हैं।

रविवार की सवेरे देवरिया की तरफ से शहर की ओर आ रहे पिकअप सवार तस्करों ने खोराबार इलाके में गश्त कर रहे सिपाहियों को अकेला देखकर उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना को अंजाम देने के बाद पशु तस्कर सिंघाड़िया की तरफ चल दिए। यहां गैस गोदाम वाली गली के पास पीआरवी 317 की गाड़ी को मुड़ता हुआ देखकर पशु तस्कर पीआरवी पर पथराव करने लगे। अचानक हुए इस पथराव से पीआरवी के कमांडर, सह कमांडर एवं चालक बुरी तरह से घबरा गए। इससे पहले कि गाड़ी के भीतर बैठे पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही पशु तस्कर गैस गोदाम वाली गली के रास्ते एयर फोर्स चौकी की तरफ निकल गए। यहां एम्स के पास गश्त कर रहे कैंट थाने के सिपाही राजकुमार की बाइक में पशु तस्करों ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक असंतुलित हो गई और सिपाही सड़क पर गिर गया।

उठने पर पशु तस्करों ने सिपाही की जमकर पिटाई की और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पशु तस्कर कुशीनगर की ओर फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में कैंट खोराबार शाहपुर पिपराइच और चोरी चोरा पुलिस ने हाईवे पर जिले से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की नाकाबंदी करते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया लेकिन सिपाहियों के साथ मारपीट कर फरार हुए पशु तस्करों का कोई पता नहीं चल सका है



Next Story
epmty
epmty
Top