डीसीपी घटनाएं छिपाने पर पुलिस से नाराज- लिया यह बडा एक्शन

डीसीपी घटनाएं छिपाने पर पुलिस से नाराज- लिया यह बडा एक्शन

ग्रेटर नोएडा। डीसीपी की ओर से सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारियों एवं चौकी इंचार्ज द्वारा इलाके में होने वाली घटनाओं को छिपाने को लेकर गहरी नाराजगी जताई गई है। डीसीपी ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से जोन 3 के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी तथा चौकी इंचार्ज को आदेश जारी किया है कि वह छोटी सी छोटी घटना की जानकारी उन्हें दें और उसे अभिलेखों में दर्ज करें। घटना को छिपाने अथवा अधिकारियों को गुमराह करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार को इस बात की सूचना मिल रही थी कि सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज अपने इलाके में होने वाली आपराधिक घटनाओं को उनसे छिपा रहे हैं। शनिवार को इसी संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसीपी अमित कुमार ने घटनाये छिपाने पर अपनी नाराजगी करते हुए आदेश जारी किया है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को सभी चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त समय पर उन्हें अवगत नहीं करा रहे हैं। संज्ञान में आने पर जब अधिकारियों से पूछा जाता है तो वह उस घटना को छोटी होना बता देते हैं या पीड़ित द्वारा तहरीर नहीं दिए जाने की बात कहते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं। अधिकारियों की यह प्रवृत्ति ठीक नहीं है। इससे अपराध कम होने के बजाय बढ़ने का अंदेशा बना रहता है।


उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ग्रेटर नोएडा के सभी चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी एवं उनके पर्यवेक्षण अधिकारी भविष्य में होने वाली हर छोटी से छोटी घटना के बारे में मुझे अवगत कराएं। यदि भविष्य में किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी ने संज्ञान में आई घटना के बारे में मुझे जानकारी नहीं दी तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी के आदेशों के बाद अब लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर गाज गिरना निश्चित लग रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top