आरोपियों को छोड़ने से खफा बजरंग दल ने थाने पर पढी हनुमान चालीसा

आरोपियों को छोड़ने से खफा बजरंग दल ने थाने पर पढी हनुमान चालीसा

सीतापुर। थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से बुरी तरह से खफा हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए थाना अध्यक्ष को सद्बुद्धि दिए जाने की प्रार्थना बजरंगबली से की।

बृहस्पतिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेउसा थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज होकर संदीप अवस्थी, दीपक मिश्र एवं उदय प्रकाश की अगुवाई में थाना गेट पर पहुंचकर गोकशी एवं अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रेउसा पुलिस के ऊपर गंभीर आरोपों की बौछार करते हुए उसके ऊपर गंभीर मामलों के आरोपियों को थाने से ही छोड़े जाने के आरोप लगाए और थानाध्यक्ष को तत्काल हटाये जाने की मांग की। थाना अध्यक्ष ओपी तिवारी के ऊपर उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में आगंतुकों के प्रति उनका व्यवहार सही नहीं है। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने थाने के गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए थाना अध्यक्ष को सद्बुद्धि दिए जाने की प्रार्थना बजरंगबली से की।

उधर थानाध्यक्ष ओपी तिवारी का कहना है कि पुलिस सभी मामलों में सक्रियता से कार्रवाई करती है। उनके ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं जो आरोप लव जेहाद को लेकर लगाया जा रहा है उसमें पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top