युवक की हत्या से भड़का आक्रोश- फूंके आरोपी के घर व खेत

युवक की हत्या से भड़का आक्रोश- फूंके आरोपी के घर व खेत

मेरठ। रेकी करने के बाद हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में बाइक सवारों द्वारा अंजाम दी गई युवक की हत्या के बाद शव के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव वालों ने आरोपी के घर पर पथराव करने के बाद उसमें आग लगा दी। इस दौरान आरोपी के खेत भी आग के हवाले कर दिए गए है। हत्या की घटना के बाद बने सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर गांव में भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी तैनात कर दी गई है।

सोमवार को जनपद मेरठ के थाना हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के विरोध में लोगों में बुरी तरह से उबाल आ गया। युवक की उस समय हत्या की गई थी जब वह रविवार की देर शाम पलड़ा गांव में मौजूद प्राइमरी स्कूल की दीवार पर बैठा हुआ था। उसी समय मौके पर पहुंचे बाइक सवार युवकों ने पीछे से युवक पर एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तुरंत इलाज के लिए सीएससी पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को जैसे ही युवक का शव गांव में पहुंचा तो लोगों में बुरी तरह से उबाल आ गया। युवक की हत्या से आक्रोशित हुई भीड़ ने आरोपियों के घर पहुंच कर पथराव कर दिया और उसमें आग लगा दी।


आरोपियों के खेतों में भी आक्रोशित भीड़ द्वारा आगजनी की गई है। पलड़ा गांव में सांप्रदायिक बवाल होने की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या से गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी के घर में लगाई गई आग में भीतर खड़े ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गए हैं, वहीं घर का अन्य सामान भी जलकर राख का ढेर बन गया है।

गांव में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है, आक्रोशित भीड़ ने संप्रदाय विशेष के कई घरों को पत्थरों का निशाना बनाते हुए उनमें आगजनी भी की है। आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया है, जिसमें काफी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग के ऊपर काबू पाया है। सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर गांव में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। आला अफसर गांव में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।

epmty
epmty
Top