अलर्ट मोड़ में अमरोहा पुलिस, चप्पे-चप्पे पर कप्तान की कड़ी नजर

अलर्ट मोड़ में अमरोहा पुलिस, चप्पे-चप्पे पर कप्तान की कड़ी नजर

अमरोहा। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अमरोहा पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल और उनकी पुलिस एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है। शहर और जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल व उनकी पुलिस टीम ऐसी व्यवस्था बना रही है कि कोई माहौल खराब करने का प्रयास तो प्रयास, सोचे तक भी नहीं। ड्रोन के माध्यम से अमरोहा पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सतर्क और पैनी दृष्टि अमरोहा पुलिस द्वारा रखी जा रही है।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। एसपी विनीत जायसवाल के आदेशानुसार आलाधिकारी अपने-अपने इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। अमरोहा पुलिस द्वारा जनपद में फ्लैग मार्च कर पब्लिक को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। एसपी विनीत जायसवाल व अमरोहा पुलिस ड्रोन कैमरों से संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी कर रही है।



फ्लैग मार्च कर रही अमरोहा पुलिस द्वारा इस दौरान स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि शहर और जनपद में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था को बनाये रखें तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। एसपी विनीत जायसवाल ने सख्त लहजे में अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति शहर और जनपद के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके ऊपर तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्वक तरीके से नमाज को अदा करें और माहौल को शांत बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। इसके अलावा कहा गया है कि अगर कोई भी समस्या, लड़ाई झगड़ा, भीड़ भाड़ या शरारती, बाहरी व्यक्ति, अपराधी तत्व दिखाई देने पर तत्काल वह पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि शहर और जनपद की शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।


बीते दिन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि शांतिपूर्वक तरीके से नमाज को अदा करें। मुस्लिम धर्मगुरूओं ने अधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था को बनाये रखने में वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top