फोर्स के साए में अमृतसर- स्वर्ण मंदिर में भगोड़ा कर सकता है सरेंडर
अमृतसर। वारिस पंजाब दे के भगोड़े चीफ अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए फोर्स ने अमृतसर में अपना डेरा जमा लिया है। भगोड़े आतंकी अमृतपाल के पंजाब में ही छिपे होने की जानकारी मिल रही है। उधर बताया जा रहा है कि पुलिस के डर से भागा हुआ फिर रहा अमृतपाल स्वर्ण मंदिर पहुंच कर अपनी जान बचाने के लिए सरेंडर कर सकता है।
बुधवार को वारिस पंजाब दे के भगोड़े चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पंजाब के भीतर ही छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद अमृतसर में पुलिस फोर्स का घेरा बढ़ा दिया गया है। गोल्डन टेंपल के आसपास के इलाके के अलावा पूरे अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी करते हुए पुलिस द्वारा सड़क पर आने जाने वाली गाड़ियों की सघनता के साथ तलाशी ली जा रही है।
इससे पहले मंगलवार की रात को पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा के संबंध में इनपुट हाथ लगा था जो फगवाड़ा से चलकर होशियारपुर जा रही थी। इसमें भगोड़े अमृतपाल सिंह और पपल प्रीत के सवार होने का पुलिस को पता चला था। इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने 37 किलोमीटर की दूरी तक इनोवा कार का पीछा भी किया था। अब पंजाब पुलिस को जानकारी मिल रही है कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह गोल्डन टेंपल पहुंचकर सरेंडर कर सकता है।