जान बचाकर भाग रहे अमृतपाल के 3 बॉडीगार्ड किये गिरफ्तार- मुखिया की तलाश
नई दिल्ली। पुलिस थाने पर अपने गुर्गों के माध्यम से चढ़ाई करते हुए स्वयं को तुर्रम खान साबित करने वाले अमृतपाल की दुश्वारियां अब कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए वारिस पंजाब दे के स्वयंभू मुखिया अमृतपाल के 3 गुर्गो यानी बॉडीगार्डाे को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को पंजाब पुलिस की ओर से की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही में अमृतपाल पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया है और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल के तीन बॉडीगार्ड पुलिस के हाथ लग गए हैं जो जान बचाकर अमृतपाल को अकेला छोड़ कर भाग रहे थे। पिछले 24 घंटे से अमृतपाल के खिलाफ अभियान चला रही पंजाब पुलिस अभी तक 78 लोगों को गिरफ्तार कर थानों की सलाखों के पीछे भेज चुकी है। गिरफ्तार कर हवालात में डाले गए सभी लोग वारिस पंजाब दे ग्रुप के सदस्य होना बताए जा रहे हैं।
इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसे जालंधर में पुलिस ने अमृतपाल के तीन करीबियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों ही अमृतपाल के बॉडीगार्ड होना बताए जा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति पुलिस के साथ हाथापाई कर रहा है। उसके बाद दो अन्य लोग वहां से भागने की फिराक में लगे हुए हैं। जैसे ही यह लोग पुलिस को गच्चा देकर भाग लेते हैं तो पुलिस तीनों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर जेल में डालते हुए कहीं ले जाती है।