महाकुंभ त्रिवेणी का अमृत जल मेरठ पहुंचा- पुलिस कर्मियों ने सिर माथे...

महाकुंभ त्रिवेणी का अमृत जल मेरठ पहुंचा- पुलिस कर्मियों ने सिर माथे...

मेरठ। संगम नगरी प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ- 2025 में जो श्रद्धालु स्नान करने के लिए त्रिवेणी नहीं जा सके थे, उनके लिए सरकार की ओर से भिजवाया गया त्रिवेणी का अमृत जल मेरठ पहुंच गया है। पुलिस लाइन में स्थित मंदिर के पास त्रिवेणी से आए जल का वितरण किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन के मंदिर के पास प्रयागराज महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत त्रिवेणी से आए पवित्र जल को वितरित किया जा रहा है।

मेरठ पहुंचे अमृत जल से सबसे पहले मंदिर में जलाभिषेक किया गया। इसके बाद जल का वितरण शुरू किया गया, जो पुलिस कर्मी परिवार की ड्यूटी के कारण कुंभ स्नान का लाभ नहीं ले सके थे वह महाकुंभ से आए टैंकर में भारी जल को उसी श्रद्धा से शीश नवा कर ग्रहण कर रहे हैं, जिस श्रद्धा से त्रिवेणी में ग्रहण किया जाता है।

जल लेने आई महिला पुलिस कर्मियों के अलावा उनके परिवार के लोग भक्ति भाव के साथ त्रिवेणी से आए जल को फिर माथे से लगाने के बाद जय गंगा मैया कहते हुए अपने घर ले जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top