साइबर सेल का कमाल- साइबर ठगों के हलक से लाखों निकाल कराए वापस
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में गंभीरता के साथ काम कर रही पुलिस की साइबर सेल लगातार साइबर ठगों के ऊपर अपना शिकंजा कसते हुए पीड़ितों के खाते से उड़ाई गये रुपए वापस कराने में लगी हुई है। साइबर सेल प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बार फिर से चार पीड़ितों से की गई ठगी के लाखों रुपए वापस कराए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में साइबर सैल मुजफ्फरनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आवेदकों की धनराशि वापस करायी गयी है जो साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी से स्थानांतित करायी गयी थी। पहले मामले में आवेदक नितिन कुमार पुत्र सतीष चन्द निवासी थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा मोबिक्विक से माध्यम से ऑनलाईन फ्राड कर उनसे धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को फॉड से अवगत कराया तथा 19,751 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये।
दूसरी घटना में आवेदक विरेन्द्र कुमार पुत्र ताराचन्द निवासी बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा ओटीपी से माध्यम से धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को फॉड से अवगत कराया तथा 61,999 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। इसी तरह की तीसरी घटना में आवेदक आर के गुप्ता निवासी वसुन्धरा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा कनेक्शन काटने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को फॉड से अवगत कराया तथा 8827 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये। चौथे मामले में आवेदक राहत खान पुत्र युनूस निवासी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को फॉड से अवगत कराया तथा 15,000 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये। साइबर सैल द्वारा धोखाधडी करने वाले अज्ञात साइबर ठगो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।