गजब-थाने में पल रहे चूहे खा गए 195 किलो गांजे की खेप- कोर्ट भी हैरान

गजब-थाने में पल रहे चूहे खा गए 195 किलो गांजे की खेप- कोर्ट भी हैरान

मथुरा। पुलिस द्वारा पकड़ी गई 195 किलो गांजे की खेप को मालखाने में पल रहे नशेड़ी चूहे खाकर अपने हलक के नीचे उतार गए। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब अदालत की ओर से सबूत के तौर पर मांगे गए गांजे के बजाए पुलिस ने कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी। माल खाने में नशेड़ी चूहों के पलने से चिंतित अदालत ने चूहों की समस्या के निदान के लिए एसएसपी को आदेश दिया है।

दरअसल जनपद की खैरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस द्वारा वर्ष 2018 के दौरान गांजे की 195 किलो की खेप के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बरामद हुए गांजे की खेप को कार्रवाई के बाद माल खाने में जमा करा दिया गया था। नमूने के तौर पर कुछ गांजे के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था।

यह मामला उसी समय से एडीजे सप्तम संजय चौधरी की अदालत में चल रहा है। इस बीच अदालत की ओर से जब थाने के माल खाने में जमा गांजे के सील मोहर पैकेट अदालत के सामने पेश करने के आदेश दिए गए तो पुलिस ने अदालत के सामने बरामद हुआ गांजा पेश करने की बजाय अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए कहा है कि थाने के माल खाने में रखे गये गांजे को चूहे खा गए हैं। लिहाजा गांजे की खेप को अदालत के समक्ष पेश नहीं किया जा सकता है। पुलिस के इस जवाब को सुनकर सन्न रह गई अदालत ने अब एसएसपी को माल खाने के नशेड़ी चूहों को काबू में करने के निर्देश देते हुए पुलिस को आगामी 26 नवंबर को इस बाबत साक्ष्य पेश करने को कहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top