गजब की धौंस- कंडक्टर ने काटा महिला पुलिसकर्मी का टिकट- थाने के सामने..

गजब की धौंस- कंडक्टर ने काटा महिला पुलिसकर्मी का टिकट- थाने के सामने..

रोहतक। गजब की धौंस जमाते हुए राजस्थान पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी का कंडक्टर द्वारा टिकट काट दिए जाने से गुस्सा कर रोडवेज बस को ही इंपाउंड कर दिया। बस के इंपाउंड हो जाने से भीतर बैठी सवारिया बुरी तरह से परेशान हो गई। बाद में बस से उतर कर सवारिया किसी तरह परेशान होते हुए अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुई। दरअसल हरियाणा के सिरसा डिपो की रोडवेज बस का कंडक्टर बलजीत सिंह अपने चालक के साथ बस को लेकर सिरसा से राजस्थान के अनूपगढ़ के लिए गया था।

अनूपगढ़ से जिस समय बस वापस सिरसा लौट रही थी तो उसमें तकरीबन 40 यात्री सवार थे। इसी दौरान राजस्थान पुलिस की महिला कर्मचारी ने रोडवेज बस रुकवाई और उसमें सवार हो गई। महिला पुलिसकर्मी से जब कंडक्टर ने टिकट बनवाने के लिए कहा तो उसने खुद के पुलिसकर्मी होने की दलील दी। हरियाणा की रोडवेज बस में राजस्थान पुलिस के स्टाफ मान्य नहीं होने की वजह से कंडक्टर ने जब अपनी नौकरी चली जाने की दलील दी तो मजबूरी में महिला पुलिसकर्मी ने अपना टिकट कटवा लिया।

हाथो हाथ उसने थाने को भी इस बाबत इत्तला दे दी। बस फिर क्या था जैसे ही बस थाने के सामने पहुंची वैसे ही पुलिस ने रोडवेज बस को रुकवा लिया और उसके दस्तावेजों की तरफ ध्यान नहीं देते हुए बस को इंपाउंड कर दिया। रोडवेज बस के इंपाउंड होने की वजह से भीतर बैठी सवारियां आगे जाने के लिए बुरी तरह से परेशान हो गई। काफी देर की मान मनोव्वल के बाद भी जब पुलिस बस को छोड़ने को तैयार नहीं हुई तो सवारियां किसी तरह से परेशान होती हुई अन्य साधनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top